BJP का ओपरेशन लोटस, चुनावी मुद्दे, तीसरा चरण और इन्दोर

BJP का ओपरेशन लोटस, लोकसभा चुनाव में ऑपरेशन लोटस भारतीय जनता पार्टी और उसके रणनीतिकारों के लिए मुश्किल का सबब बन गया है, चुनाव चल रहे हैं तीसरे चरण के मतदान की तारीख करीब है, दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है और तीसरे चरण के ठीक पहले एक मामला भारतीय जनता पार्टी एनडीए और पूरे के पूरे कुनबे के लिए बेहद बेहद कठिनाई पैदा कर चुका है |

आईये जानते है इन सबकर बारे में विस्तार से –

● दरअसल ऑपरेशन लोटस इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी जमकर चला रही है और मध्यप्रदेश तो इससे अछूता नहीं है | मध्य प्रदेश में जमकर प्ले किया जा रहा है ऑपरेशन लोटस | ऑपरेशन लोटस के अंतर्गत हाल ही में इंदौर में कांग्रेस के एक प्रत्याशी को चुनाव मैदान से हटा लिया गया और हटाने की जो पूरी की पूरी प्रक्रिया रही उसमें साफ तौर पर भारतीय जनता पार्टी एक्सपोज हुई है और यही पूरा मामला अब बीजेपी के लिए गले की हड्डी या गले की फांस बनकर सामने आ रहा है ऑपरेशन लोटस कौन चला रहा है इसके पीछे कौन है यह देश से छुपा हुआ नहीं है ये अमित शाह और नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी और यह पूरा का पूरा ऑपरेशन लोटस का सिलसिला काफी लंबे वक्त से चल रहा है और बीते 10 सालों में अनेक सूबों में इसको अलग-अलग रूप अलग-अलग रंग में देखा गया है |

● अभी मध्य प्रदेश में इंदौर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम को बैठा लिया गया है और उनके बैठने के बाद से रार मची हुई है | अब इस पूरे मामले पूरे मसले को कांग्रेस अलग तरीके से प्ले कर रही है | मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं दो सीटें ऐसी रही है पह खजरा जहां समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थी कांग्रेस ने वो सीट इंडिया एलायंस के पार्टनर सपा के लिए छोड़ दी थी और सपा की प्रत्याशी का पर्चा वहां तकनीकी खामियों से खारिज हो गया और अकेला खजरा व नहीं रहा है | इसके अलावा गुजरात के सूरत में जो कुछ हुआ वो पूरा देश ने देखा उसके ठीक पहले चंडीगढ़ में मेयर के इलेक्शन में गड़बड़ियां सामने आई थी जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने वर्डिक्ट दिया अभी वो जो सूरत से शुरू हुआ सिलसिला खजरा में हुआ सिलसिला इंदौर पहुंचा था |

● इंदौर में अक्षय कांति बम को बैठाला गया वह सीट इंदौर एक ऐसी सीट है जो 1989 से भारतीय जनता पार्टी के पास है 1984 में अंतिम बार कांग्रेस ने सीट को जीता था और उसके बाद 1989 से 2019 तक इस सीट को भारतीय जनता पार्टी लगातार जीत रही कांग्रेस वहां किसी सूरत में नहीं ठहर पा रही है चुनाव दर चुनाव हारे और बड़े लंबे लंबी हार भी कांग्रेस की उस सीट पर हुई है अब सवाल यही खड़ा किया जा रहा है और जो कांग्रेस ने इस पूरे के पूरे मामले को जिस तरह से एक टेक अप किया है और जो वह पूरा वहां खेल खेल रही है उसने ना केवल मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी बल्कि दिल्ली में भी हलचल पैदा की हुई है इस पूरे मामले पूरे मसले से कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह वे भी चिंतित होंगे वे भी परेशान होंगे और परेशानी के कारण बहुत साफ है कांग्रेस ने वहां अपील पिछले दो-तीन दिन से करना आरंभ किया है कि इस पूरे मसले को जो इंदौर एक बहुत प्रबुद्ध लोगों का शहर है देश की सब सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार है और उसको लगातार देश में नंबर वन रहने का अवार्ड मिला है और यह जो पूरा मामला मसला हुआ है जिस तरीके से कैलाश विजय वर्गी जो भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे हैं मोहन यादव सरकार में मंत्री हैं और उनके एक सिपाह सालार रमेश मेंदोला उन्होंने भी एक लंबी जीत विधायक के सीट पर जीत वहां इंदौर में अपने क्षेत्र में दर्ज की थी और लगातार वे भी जीतते रहे पूरा का पूरा इंदौर जो है नौ विधानसभा क्षेत्रों से बने लोकसभा सीट पर सभी पर बीजेपी का कब्जा है उस कब्जे के बावजूद और पिछली जो जीत थी जो अभी मौजूदा वहां प्रत्याशी शंकर ललवाणी है |

● भारतीय जनता पार्टी की उन्होने पिछली जीत 55 लाख वोटों से ज्यादा से जीती थी इसके अलावा इस सीट को सुमित्रा महाजन नौ बार जीत चुकी है इंदौर में लगातार वे जीती रही है लोकसभा की अध्यक्ष रही है अनेक बड़े-बड़े पदों पर रही है अटल आडवानी का जो युग था उस युग की वह साथी है और बीजेपी को बीजेपी जो बनाया है उसमें उनका भी योगदान कम नहीं है अब हुआ यह है कि कांग्रेस इस पूरे मसले मुद्दे को इस अंदाज में खेल रही है कि जो शहर की जनता है ठगी गई है कांग्रेस यही कह रही ठग लिया गया है वोटरों को तो वो वोटर अपना वोट नोटा को दें तो अब यहां पहले जनता वर्सेस बीजेपी का चुनाव था जनता बहुत ज्यादा मसले मामले जो हो रहे हैं देश में इस वक्त वैसे भी इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह जादू नहीं चल रहा है जो 2014 या 2019 में चला था |

● दरअसल प्रधानमंत्री बार-बार पाकिस्तान पुलवामा मुसलमान और साथ में कि यदि कांग्रेस सत्ता में आ गई तो मंगल सूत्र छीन लिया जाएगा आपके अनाजों की तलाशी होगी आपके घरों की की तलाशी होगी आपका घर बांट दिया जाएगा आपकी भैंस छीन ली जाएगी क्या-क्या बयान आ रहे हैं जिस परे कहीं ना कहीं वो ट्रोल हो रहे हैं और पूरा का पूरा मामला मसला है इस मामले मसले को कांग्रेस जो बची हुई अभी चुनाव बचा है आज शाम करीब जो तीसरे दौर की वोटिंग होनी है 7 मई को उसके लिए प्रचार थम जाना है जितनी सीटें हैं कुल अभी 190 सीटों पर वोट पड़े हैं और 353 सीटों पर वोटिंग होना है और और उसके ठीक पहले कांग्रेस ने जिस तरीके से नोटा को लेकर एक पूरा का पूरा जाल बुना बिछाना शुरू किया और जाल बिछाने के साथ-साथ वो बीते जब से अक्षय कांति बम पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए तब से इंदौर में प्रदर्शन हो रहे हैं मध्य प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं और जितनी भी जगह प्रचार चल रहा है वहां कांग्रेस यही कह रही है कि आप नोटा को तरजीह दीजिए यदि आपको लगता है अगर कहीं जिस तरीके से खेल हुए हैं उसमें नोटा को तरजीह देने की बात जा रही ये चीज खजरा में भी उकेरी गई थी और खजरा में तो वोट डल चुके हैं हो चुका है खजरा में वोटिंग हो चुका है |

● नरोत्तम मिश्रा वो तो कह चुके हैं कि अब तक 4 लाख के आसपास नए लोग हमसे जुड़े हैं और उसम बड़ी संख्या कांग्रेसियों की और कांग्रेसी गए हैं एक विधायक टूट के जो है गया है चिंदवाड़ा का मेयर्स गए हैं बहुत सारे पदाधिकारी गए हैं और मौजूदा विधायकों में भी मोरना के जो विधायक है रामनिवास रावत वे बीजेपी के हो गए तो चल रहा है पूरा सला खेल हो रहा है और इन सबके बीच जिस तरीके से नोटा का एक राग आलाप दिया है कांग्रेस ने उसने खलबली मचाई और इसमें सुमित्रा महाजन जैसा मैं बता रहा हूं कि उनके द्वारा जो बयान दिया गया है ऑन रिकॉर्ड बयान दिए गए वो भी कहीं ना कहीं यह पूरे देश में बीजेपी के लिए संकट का सबब बन सकता है ऐसा भारतीय जनता पार्टी के जो पुराने खाटी लोग हैं जो बीजेपी के बहुत ज्यादा चाहने वाले हैं वे भी कह रहे हैं कि यह ठीक नहीं हो रहा है जो कुछ चल रहा है जो मोदी शाह की भारतीय जनता पार्टी ठीक नहीं करही अभी तो इंदौर में कैलाश विजय वर्गी सफाई दे रहे हैं बीजेपी की र से सफाई आ रही है

अक्षय कांति बम से बयान दि दिलाए जा रहे हैं कि क्यों वे कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं जबकि यह निकल निकल कर आया है कि जो नंबर कहीं बढ़ाने के लिए यह कैलाश विजय वर्गी की ओर से एक खेल खेला गया है और तमाम जो उनके अंदरूनी राजनीति है भारतीय जनता पार्टी की वो एक्सपोज हो रही है और पूरा का पूरा मामला पूरा पूरा मसला भारतीय जनता पार्टी उसके पूरे खेमे और भोपाल से लेकर दिल्ली और दिल्ली से लेकर जो अन्य राज्य भी है जहां ऐसे खेल हुए पुरी में भी हो गया है उड़ीसा के पुरी में भी एक कांग्रेसी जो प्रत्याशी थी उन्होंने चुनाव मैदान से हट गई उन्होंने कह दिया है कि उन्हें जो चुनाव लड़ने के लिए फंड चाहिए वो नहीं मिल पाया लेकिन इसके पीछे क्या कुछ है इसको लेकर तो कहीं ना कहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और अब यह यदि यहां मध्य प्रदेश देश का दिल है हृदय स्थल है मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश के हृदय स्थल से निकला जो यह राग है नोटा वाला यह यदि कहीं घर कर गया लोगों के मन में और अभी देखिए लोगों का जो मन है मस्तिष्क है वो चल रहा है उसको रास नहीं आ रहा है जो भारतीय जनता पार्टी उसके रणनीतिकार उसके पैरोकार और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो स्टार कैंपेनर है जिनकी बातों को जनता सुनती गुन बुनती रही है उसकी जो चमक दमक है वो फीकी हुई है वो उनको समर्थन प्र मिल नहीं पा रहा है हम देख रहे हैं लगातार जो मोदी जी की सभा और जो बोलते हैं तो जो नीचे जो दर्शक मौजूद होता है जो वोटर मौजूद होता है जो आम जन पहुंचता है |

Read also- नीता अंबानी की लाइफस्टाइल क्या है?

Leave a comment

Share via
Copy link