May 2024 में लांच होने वाले बेस्ट बजट और मिड रेंज स्मार्टफोनस

2024 की शुरुआत में ही अलग अलग कंपनियो ने बेस्ट स्मर्त्फोनेस लांच किये है | आपको ढेर सारे आप्शन मिल जायेगे बजट में, परफोर्मेंस , कैमरा जिस हिसाब से आपको मोबाइल चाहिए वही मिलेगा | तो आज हम आपक्को बताने जा रहें है ऐसे ही कुछ स्मार्टफोनस जो मई 2024 में लांच हो चुके है या होने वाले हैं –

Motorola E14 –

शुरुआत बजट से करते हैं. अगर आपका बजट 10K-9K रुपये है तो कौन से फोन के लिए क्या आपको इंतजार करना चाहिए? मोटोरोला आने वाले महीनों में एक और फोन लॉन्च कर रहा है, मोटो E14. फिर, यह 10K रुपये से कम है। इसमें Unisoft T606 4G प्रोसेसर, 90Hz स्क्रीन, 5000 mAh है बैटरी और 20W चार्जिंग। यह मई के मध्य के आसपास लॉन्च होने वाला है। और यह होने जा रहा है लगभग 6-8K रुपये। तो यह बहुत ज्यादा बजट है |

IQOO Z9X-

यह होने जा रहा है पैसे के हिसाब से बेस्ट बजट वाला फोन। यह T3X के रीब्रांड के समान होगा। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर होगा, 6.72in 120Hz IPS डिस्प्ले और 6000 mAh की बैटरी। लेकिन इसमें 44W चार्जिंग होगी। और यह 13-14K रुपये से कम होगा। उस कीमत के लिए, iQOO Z9X वास्तव में अच्छा होगा।

Samsung M35 & F35-

Samsung Galaxy M35 और Samsung Galaxy F35 लॉन्च होने वाले हैं। यह 6.6” AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ Exynos 1380 है 6000 mAh बड़ी बैटरी होने वाली है इसमें | और 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप होने वाला है | इसे मई के मध्य में दूसरे या तीसरे सप्ताह के आसपास लॉन्च किया जाएगा।

Infinix GT20 Pro-

Infinix का GT20 Pro लॉन्च होने वाला है। इसमें कम्पनी वालों ने मीडियाटेक डाइमेनसिटी 8200 अल्टीमेट प्रोसेस्सर देने वालें है | 5000mAh की बड़ी बैटरी होने वाली है और साथ में 45w की फ़ास्ट चार्जिंग भी मिलेगी | 6.7in की 144Hz रिफ्रेश रेट वाली बड़ी स्क्रीन मिलेगी | इसके साथ ही इसमें 108MP OIS कैमरा सेटअप मिलेगा | डेडिकेटेड गेमिंग चिप देखने को मिल सकती है | ड्यूल स्पीकर्स मिलेंगे जबल साउंड के साथ | मई के बिच में लॉन्च किया जाएगा। और याद रखें, इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी।

Vivo V30e-

Vivo V30e में आपको मिलता है 6th Gen 1 प्रोसेस्सर । यह 6.78” AMOLED डिस्प्ले और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है । इसमें 50MP प्लस 8MP का रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा होगा। इसमें 44W चार्जिंग के साथ 5500 mAh की बैटरी होगी और यह 2 मई को लॉन्च होने जा रहा है |

Samsung F55-

यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन होगा जो वेगन लेदर बेक के साथ आएगा | इसमें आपको मिलेगा स्नेपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेस्सर | और डिस्प्ले की बात करें तो 6.6in FHD+, AMOLED डिस्प्ले, 128Hz, 25W चार्जिंग, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और इसे मई के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।

Motorola Edge 50 Fusion-

ये डिवाइस होगा 30k की रेंग में सबसे बेस्ट क्योंकि इसमें आपको मिलता है स्नेपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेस्सर और डिस्प्ले की बात करें तो आपको मिलेगा 6.7in pOLED FHD+ 144Hz वाला बड़ा दमदार डिस्प्ले | साथ ही में ये फोन आता है IP68 की रेटिंग के साथ | 50MP(OIS) + 13MP UW रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में मिलेगा 32MP का सेलिफी कैमरा |

Leave a comment

Share via
Copy link