RCB ने SRH के जीत के सिलसिले को तोड़ा।

अब हम वह आरसीबी नहीं है जो हर मैच हारा करते थे। अब हमको चाहिए फुल इज्जत और फुल इज्जत इसलिए चाहिए क्योंकि आरसीबी पहली टीम बन गई है जिसने हैदराबाद को हैदराबाद में हराया।

■ मैच में एसआरएस को हरा दिया है और कमाल का ये मैच था जबरदस्त परफॉर्मेंस 35 रनों से हराया हालांकि और बड़ी हार होनी चाहिए थी क्योंकि जिस तरह से आरसीबी की शुरुआत हुई थी!

■ इस मैच में स्पेशली गेंदबाजी में ट्रेविस हेड एक रन बनाकर आउट, मकरन जो थे वो सात रन बनाकर आउट, नितीश रेड्डी 13 रन बनाकर आउट ,क्लासेन जो थे वो भी आए मारकर सात रन पर चले गए। अब्दुल समद तुरंत आउट हो गए, पैट कमेंस ने थोड़ी अच्छी बल्लेबाजी की, शहबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वो बल्लेबाजी इतनी काफी नहीं थी कि एसआरएच को मैच जीता ले।

■ RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 206 रन बनाए। SRH को जीत के लिए 207 रुनो का टारगेट मिला था, मगर RCB की जबरदस्त गेंदबाज़ी के कारण SRH निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और मैच को 35 रन से हार गई।

Read also- बटलर की सेंचुरी से कोलकाता मुँह ताकती रह गई

Read also- Dolly Chaiwala: इस चाय वाले की किस्मत रातों रात चमक गयी।

Leave a comment

Share via
Copy link