iPhone 16 सीरीज के leaks! आ चुके है … यहाँ से जाने full details –

दोस्तों आप सभी को जानकर ख़ुशी होगी की iPhone 16 के leaks आ चुके हैं, जो की सितम्बर 2024 में होने जा रहे हैं | सभी iPhones lover`s को अब बीएस इंतजार होगा इसके लांच होने का | तो दोस्तों आज हम बाते करेंगे इसी iPhone 16 सीरीज के बारे में और जानेगें इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में और साथ ही क्या-क्या डिफरेंस देखने को मिलता है पहले वाले iPhones 15 सीरीज से –

Top Viral News

iPhone 16/16 plus –

Build – बात की जाये iPhone 16 और 16 plus के build क्वालिटी की तो यह मॉडल्स हमे same iPhone 15 सीरीज के 15 और 15 plus के तरह अल्लुमिनियम फ्रेम बॉडी में मिलने वाले हैं |

Display – दोस्तों अगर बात की जाये iPhone के 16 और 16 plus वैरिएंट की तो इनका डिस्प्ले साइज़ आपको iPhone 15 और 15 plus के जैसा ही मिलने वाला | कोई ज्यादा डिफरेंस देखने को नही मिलेगा हम सबको, हो सकता है थोडा बहुत इनके बेज्ज्लेस में फर्क हो सकता है बाकि और डिस्प्ले में कोई भी डिफरेंस देखने को नही मिलेगा पिछले वाले मॉडल के समान ही रहेंगी | इसमें iPhone 16 का स्क्रीन साइज़ 6.1 इंच और iPhone 16 plus का स्क्रीन साइज़ 6.7 इंच का मिलता है |

Camera – दोस्तों अगर बात करें iPhone 16 और 16 plus के कैमरा की तो उसमे चेंज किया गया है | पहले वाले वैरिएंट में हमे कैमरा का जो सेटअप जो है वो एक square बॉक्स के अंदर देखने को मिलता था लेकिन इस सीरीज में कैमरा का जोप लुक जो है वो चेंज कर दिया गया है | iPhone 16 और 16 plus में कैमरा सेटअप जो है वो verticle टाइप में देखने को मिलता है | इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलता है |

Performance – परफॉरमेंस की बात करे तो iPhone 16 और 16 plus दोनों में ही हमे Apple का न्यू A18 Bionic चिप देखने को मिलेगा जो की 3nm पर based है | अगर साफ़ साफ़ कहें तो आपको इन डिवाइस को लेकर परफॉरमेंस के मामले में कोई दिक्त अनहि आने वाली है | हाई एंड गेमिंग, विडियो ग्राफी, विडियो एडिटिंग कुछ भी कीजिये गा बेफिक्र होक कीजिये गा |

Ports and Buttons – iPhone`s के सभी वरिंट्स में टाइप c चार्जिंग पोर्ट मिलता है जो की बहुत ही अछि बात है | इसके अलावा राईट साइड में आपको पॉवर बटन देखने को मिलता है और लेफ्ट में वॉल्यूम बटन्स देखने को मिल जाते है | और वॉल्यूम बटन्स के जस्ट उपर एक्शन बटन देखने को मिल जाता है | इसके अलावा iPhone की 16 सीरीज में आपको सभी में राईट साइड एक न्यू बटन देखने को मिल जाता है | जो की फोट्स और विडियो बनाने के काम आने वाला है | सिंगल क्लिक में फोटो और प्रेस करके रखने पर विडियो शूट होगी |

iPhone 16 Pro and Pro Max –

Build – दोस्तों iPhone 16 pro एंड pro max जो है वो आपको टाइटेनियम फ्रेम बॉडी मिलने वाली है | जो की iPhone 15 pro और pro max के बिलकुल same देखने को मिल जाती है |

Display – दोस्तों इस बार के iPhones में हमे स्क्रीन साइज़ में डिफरेंस देखने को मिलता है | iPhone 15 pro में हमें स्क्रीन साइज़ मिलता था 6.1 इंच और इस बार 16 pro में हमें स्क्रीन साइज़ 6.27 इंच का मिलता है | और 15 pro max में 6.7 इंच की स्क्रीन साइज़ मिलता था जो इस बार iPhone 16 pro max में 6.86 की स्क्रीन साइज़ मिलता है जो की अप्प्रोक्स 9 इंच के बराबर है |

Camera – iPhone 16 pro और pro max में हम सबको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है | जिसमे 48MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का 5x ज़ूम वाला टेलीफ़ोटो कैमरा मिलता है | कैमरा की और से इन डिवाइस से यूजर को कोई भी परेशानी नही होने वाली हैं |

Performance – परफॉरमेंस की बात करे तो iPhone 16 pro और 16 pro max दोनों में ही हमे Apple का न्यू A18 pro Bionic चिप देखने को मिलेगा जो की 3nm पर based है | अगर साफ़ साफ़ कहें तो आपको इन डिवाइस को लेकर परफॉरमेंस के मामले में कोई दिक्त नही आने वाली है | हाई एंड गेमिंग, विडियो ग्राफी, विडियो एडिटिंग कुछ भी कीजिये गा बेफिक्र होक कीजिये गा |

Ports and Buttons – iPhone`s के सभी वरिंट्स में टाइप c चार्जिंग पोर्ट मिलता है जो की बहुत ही अछि बात है | इसके अलावा राईट साइड में आपको पॉवर बटन देखने को मिलता है और लेफ्ट में वॉल्यूम बटन्स देखने को मिल जाते है | और वॉल्यूम बटन्स के जस्ट उपर एक्शन बटन देखने को मिल जाता है | इसके अलावा iPhone की 16 सीरीज में आपको सभी में राईट साइड एक न्यू बटन देखने को मिल जाता है | जो की फोट्स और विडियो बनाने के काम आने वाला है | सिंगल क्लिक में फोटो और प्रेस करके रखने पर विडियो शूट होगी |

Read also- Best Smartphones डीलस जो 2024 में आप Purchase कर सकते हैं

Read also- May 2024 में लांच होने वाले बेस्ट बजट और मिड रेंज स्मार्टफोनस

1 thought on “iPhone 16 सीरीज के leaks! आ चुके है … यहाँ से जाने full details –”

Leave a comment

Share via
Copy link