ध्रुव राठी की ऐसी बातें जो आप शायद ही जानते होंगे –

फेमस इंडियन यूट्यूबर ध्रुव राठी आज किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है और इनके बीजेपी को लेकर काफी स्ट्रांग व्यूज होते हैं जिसकी वजह से भी इन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है | ध्रुव राठी सोशल मीडिया की एक ऐसी पहचान बन चुके हैं जिन्हें आज लगभग दुनिया के सभी लोग जानते हैं | ध्रुव राठी की कई वीडियोस कंट्रोवर्शियल होती हैं | यह अपनी वीडियोस पर काफी ज्यादा रिसर्च करने के बाद ही उन्हें पोस्ट करते हैं | तो आज हम बात करेंगे इन्ही के लाइफ स्टाइल, फॅमिली, करियर, कार कलेक्शन और networth के बारे में –

बायोग्राफी –

दोस्तों ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा में हुआ था और 2024 के हिसाब से इनकी Age है 29 साल | ध्रुव ने अपनी स्टार्टिंग की एजुकेशन हरियाणा से ही पूरी की अपनी सेकेंडरी एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने अब्रॉड जाकर सेटल होने का मन बनाया | जिसमें इनके पेरेंट्स ने इन्हें खूब सपोर्ट किया और अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्होंने जर्मनी में की | उन्होंने कार्ल्स रूहे इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स की और इसके बाद इन्होंने इसी इंस्टिट्यूशन से रिन्यूएबल एनर्जी में मास्टर्स की |

फैमिली –

ध्रुव राठी ने अपने पेरेंट्स को लेकर हमेशा एक ही बात की है कि उनके पिता एक बिजनेसमैन है और उनकी मां एक स्कूल टीचर उन्होंने ना कभी अपने पेरेंट्स के नाम रिवील किए हैं ना कभी उनकी फोटोज दिखाई है और इसके पीछे उनके सेफ्टी इश्यूज है और उनका एक भाई भी है इनकी वाइफ को तो आप सभी जानते ही होंगे उनका नाम जूली है | जिनके साथ वे अपना Youtube चैनल चलाते हैं |

घर –

ध्रुव राठी का फॅमिली हाउस तो रोहतक में हैं लेकिन जुली से शादी के बाद ध्रुव जर्मनी के परमानेंट रेजिडेंट बन गये हैं | अब ध्रुव और जुली दोनों जर्मनी के एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते हैं |

करियर –

दोस्तों ध्रुव राठी को बचपन से ही फोटो और वीडियोस लेने का काफी शोंक था | इन्होने अपने इसी शोंक को देखते हुए 8 जनवरी 2013 को अपना Youtube चैनल बना लिया | लेकिन इन्होने अपना में अपलोड किया | इनकी पहली वीडियो इनके ट्रेवल ब्लॉग की थी | ध्रुव राठी को पॉलिटिक्स में भी काफी इंटरेस्ट था | अपने फर्स्ट ट्रेवल ब्लॉग के बाद ध्रुव राठी ने कई पॉलिटिकल वीडियोस भी बनाई लेकिन उन्होंने बाद में ऐसी वीडियोस पोस्ट की जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार के ऊपर खुलकर अपनी राय दी और उस वीडियो के थंबनेल और टाइटल में उन्होंने बुलशिट लिखकर उसे अपलोड कर दिया और यह वीडियो इनकी वायरल हो गई जिसके बाद इनकी बाकी पुरानी वीडियोस भी बहुत वायरल हो गई

| 2016 में ध्रुव राठी ने ओड़ी अटैक इंडियन लाइन ऑफ कंट्रोल स्ट्राइक जैसे स्ट्रांग टॉपिक्स पर अपनी राय दी और इनके यह वीडियोस काफी वायरल हुए जिस पर स्ट्रांग व्यूज को खूब सराहा गया | इसी के साथ 2017 में उन्होंने न्यूज़ प्रिंट में आर्टिकल्स को लिखना शुरू किया और आज तक वे एक कंटेंट राइटर के तौर पर भी काम करते हैं | 2021 में अपनी गर्लफ्रेंड जूली के साथ शादी के बाद ध्रुव ने अपने ट्रेवल चैनल की शुरुआत की और आज उनके youtube पर दो मेन चैनल है जिनसे वो अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं | इतना ही नही ध्रुव राठी अपने कई ऑनलाइन कोर्सेस भी लॉन्च कर चुके हैं जिनसे वह अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं |

इनकम एंड नेटवर्थ –

चलिए अब बात करते हैं इनकी इनकम और नेटवर्थ के बारे में ध्रुव अपने ऑनलाइन कोर्सेस, कंटेंट राइटिंग और अपने youtube से महीने में 48 लाख रूपये कमा लेते हैं और 2024 के हिसाब से इनकी नेट वर्थ है 27 करोड़ रूपये |

कार कलेक्शन –

अंत में बात कर हैं इनकी कार कलेक्शन के बारे में तो दोस्तों ध्रुव राठी के पास ज्यादा कार कलेक्शन नही है क्योंकि इनको कार्स का ज्यादा शोंक नही है | इनका मानना है की कार से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट होना बढ़िया है | और ये ज्यादातर वर्ल्ड टूर पर ही रहते हैं जिसके लिए इन्हें कार की आवश्यकता ही नही पडती | लेकिन के पास खुद की 4 कार्स हैं | इनके पास Tesla Model 3, Range Rover P400, BMW 7 Series और Mercedes Benz GLC |

Read also- आखिर कौन है ध्रुव राठी की पत्नी जुली LBR | Dhruv Rathee Wife

Read also- Nomad Shubham के बारे में जाने | Net Worth, Wife, Girlfriend, Instagram

1 thought on “ध्रुव राठी की ऐसी बातें जो आप शायद ही जानते होंगे –”

Leave a comment

Share via
Copy link