Breaking News: तिहाड़ जेल–क्या केजरीवाल सुरक्षित?

Breaking News: बात करेंगे दिल्ली के तिहाड़ जेल की जो एक बार फिर से सुर्खियों में है पहली वजह है तिहाड़ में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बंद होना और दूसरी बहुत बड़ी वजह बहुत सनसनी खेज वजह है और यह है कि कल तिहाड़ जेल में एक मर्डर हुआ कैदियों के बीच ऐसी मारामारी हुई कि देखते ही देखते पूरा मामला खूनी संग्राम में तब्दील हो गया और एक जान चली गई |

किसके बीच और क्यों?

तिहाड़ जेल में 3 मई की बात है दोपहर 12:30 बजे खाने को लेकर कैदियों में बहस होनी शुरू हो गई और इसके बाद कैदियों के बीच जो बहस थी वह झड़प में तब्दील हो गई इसके बाद दीपक सोनी नाम का जो कैदी था उस पर हथियार से हमला कर दिया गया धारदार हथियार उसे मारा गया अब्दुल बशीर पर आरोप है हमले का अफगानिस्तान का यह रहने वाला कैदी उस पर आरोप है कि इसने दीपक सोनी पर ताबड़ तोड़ वार कर दिए और इस हमले में कैदी दीपक घायल हुआ फौरन वहां पर रेस्क्यू टीम पहुंची अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में दीपक को मृत घोषित कर दिया गया तो यह पूरी घटना हुई.

आम आदमी पार्टी के सवाल?-

उसके बाद अब आम आदमी पार्टी ने सियासी सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या कोई बड़ी साजिश हो रही है और जब इस तरह की घटना हो रही है तो अरविंद केजरीवाल की जान को भी खतरा हो सकता है | आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर जेल नंबर तीन में ऐसी घटना हो सकती है तो दो में भी हो सकती है | जहां अरविंद केजरीवाल मौजूद हैं ऐसे में वह सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं

क्या केजरीवाल सुरक्षित?-

जब यह कत्ल हुआ इसके बाद जो तिहाड़ जेल के डीजी हैं उन्होंने पूरे तिहार जेल का जो मुआयना था वो किया है क्योंकि अभी एक तारीख को ही जो संजय बेनीवाल है वो रिटायर हुए हैं और सतीश गोलचा जो हैं वो तिहाड़ जेल के नए डीजी बने हैं उन्होंने पूरे तिहार जेल का मुआयना किया और अरविंद केजरीवाल की अगर बात करें तो अरविंद केजरीवाल जेल नंबर दो के अंदर बंद हैं और बेहद सिक्योरिटी में वो बंद है यानी कि उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जो है वो पहले से ही किए हुए हैं लेकिन इसके बावजूद फिर से कल एक बार रिव्यू किया गया आपको बता दें कि जहां पर अरविंद केजरीवाल जेल नंबर दो में जिस बैरक के अंदर बंद है वहां पर तमाम सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और वहां पर उनके जे बैरक के बाहर गार्ड्स भी मौजूद है तो जेल प्रशासन का साफ तौर पर यह कहना है कि अरविंद केजरीवाल पर इस तरीके के से कोई भी हमला या कोई भी साजिश नहीं रची जा सकती है क्योंकि उनकी जो सुरक्षा है वह बेहद कड़ी सुरक्षा है जो ये हमला हुआ था वो जेल नंबर तीन में हुआ था

पहले भी हो चुकी है वारदातें-

हालांकि इससे पहले भी कत्ल की वारदातें तिहाड़ जेल के अंदर होती रही हैं चाहे कत्ल की बात करें या इससे पहले गैंगस्टर तिल्लू ताजपुरिया की बात करें तो उसके ऊपर भी हमला हुआ था या फिर प्रिंस की बात करें तो कई हमले हुए हैं | कई कत्ल तिहाड़ जेल के अंदर हो चुके हैं एशिया की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल है लेकिन उसके बावजूद भी जो कैदी अंदर मौजूद है वो खुखार कैदी है वो हथियार किसी तरीके से बना लेते हैं और फिर जब उनकी आपसी रंजिश होती है तो एक दूसरे पर हमला कर देते है,

Read also- नीता अंबानी के सीक्रेट्स का हुआ खुलासा | Nita Ambani Secrets

Read also- Sidhu Moosewala के कातिल Goldy Brar की गोली मारकर की गयी हत्या –

Leave a comment

Share via
Copy link