Sidhu Moosewala के कातिल Goldy Brar की गोली मारकर की गयी हत्या –

Goldy Brar-बुधवार को एक बड़ी खबर मंजरे आम पर आई जिसमें यह पता चला कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी Goldy Brar मारा गया है सूत्रों के अनुसार उसे अमेरिका में गोली मारी गई है गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी डल्ला लखबीर गैंग ने ली है l

Goldy Brar- घटना का दिन और स्थान-

अमेरिका में Goldy Brar की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई यह घटना मंगलवार 30 अप्रैल की शाम को फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में हुई बराड़ अपने घर के बाहर किसी के साथ था तब अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोली चलाई और फिर भाग गए एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया |

कातिल कौन?-

Goldy Brar पर हमले की जिम्मेदारी प्रतिद्वंदी गैंगस्टर अर्श धल्ला और लखबीर सिंह लांडा ने ली है l कहा जा रहा है कि हमले का कारण गोल्डी बराड़ से उनकी दुश्मनी है हालांकि लॉरेंस बिश्नोई या किसी अन्य गैंगस्टर की ओर से इन आरोपों पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है l

क्यों की गयी हत्या?-

भारत के मोस्ट वांटेड दहशतगर्दी सत्येंद्र जीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड ने पिछले दिनों रूस में गैंगस्टर भूपी राणा के गैंग के एक मेंबर की बेरहमी से हत्या करवाई थी | गोल्डी बराड ने एक पोस्ट करके मर्डर की जानकारी भी दी थी अपनी पोस्ट में आतंकवादी गोल्डी बराड ने दावा किया था कि कुख्यात गैंगस्टर भूपी राणा जो उसका धुर विरोधी भी है उसने अपने गैंग के मेंबर को मुखबिर बनाकर हमारी गैंग में एंट्री करवाई थी | गोल्डी का दावा था कि अजय राणा नाम का शख्स उसके करीबियों के साथ घुलमिल गया और गोल्डी बरार समेत उसके गैंग मेंबर्स की लोकेशन को ट्रैक करने लगा उस वक्त गोल्डी बरार ने बेरहमी से हत्या करवा कर के राणा की फोटो भी जारी की थी आपको बता दें कि गोल्डी बराड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का मेंबर रहा है गोल्डी बराड ने कनाडा में बैठकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई थी |

चल रहा था इंडिया में Most Wanted-

गोल्डी बराड भारत और कनाडा में वांटेड रहा गोल्डी बराड फिलहाल अमेरिका में पनाह लेकर बैठा और वहीं से लगातार पंजाब दिल्ली हरियाणा कनाडा में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा. इसी साल ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को भारत में हत्याएं करने के इरादे से सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियारों गोला बारूद और विस्फोटकों की तस्करी में शामिल होने के मामले में सरकार ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया था केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा था कि सतविंदर सिंह और सतिंद्र जीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी जुड़ा रहा है केंद्र सरकार का मानना है कि वह देश के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है और इसीलिए उसे गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया जाता है आरोप है कि गोल्डी बराड़ ने ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी कराई थी और उसके खास दोस्त और गैंगस्टर रोहित गोदारा ने राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पिछले साल उनके घर घर पर गोलियों से भून कर करवाई थी |

Leave a comment

Share via
Copy link