Viral Youtubers: नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों आज मैं हमारे अपने इंडिया के पास ऐसे युटयुबर्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिनकी इनकम तो क्या आप नाम सुनकर चौंक जाएंगे तो चलिए जानते हैं आज इन 500 युटयुबर्स की इनकम और उनके नाम!
5. अमित भडाणा-
अपनी देसी भाषा बोल बोल के पूरे देश का दिल जितने वाले अमित भडाणा कैसे पीछे रहेंगे तो हमारी लिस्ट में पांचवे नंबर पर आते हैं अमित भडाणा जैसे शाही ठाट में देसी तड़का लगाने वाले तो इस रेस में मुश्किल से ही मिलेंगे शानदार एक्टिंग करते हुए अमित भडाणा अपने फैंस का पेट पकड़ के हंसने पर मजबूर कर देते हैं कहने को तो इन्होंने LAW किया है पर फिलहाल वकालत इनकी युटुब पर चल रही है यहां CASE भी इनका जज भी ये और जीत भी इन्हीं की होती है l दिल्ली के रहने वाले अमित ने तो बस यूं ही अपने दोस्त के साथ एक दिन डबस्मैश पर वीडियो बना दिया था पर उन्हें क्या ही पता था की लोग इनकी इस वीडियो को जरूरत से ज्यादा प्यार देंगे बस फिर क्या यहां से शुरू हुई उनकी कहानी की जो आज तक बस अपने सुहाने सफर का लुप्त उठा रही है अमित बढ़ाना की आज युटुब चैनल पर लगभग 24.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और यह हर दिन बढ़ रहे हैं l वैसे इनके नेटवर्थ की बात की जाए तो वो है करीब 58 करोड़ l
4. आशीष चंचलानी-
अब ज्यादातर भारतीयों के जीवन में रोजमर्रा की जिंदगी में लगभग 80% चीजें एक सी होती है जिनसे वाकिफ़ तो हम सब ही लोग हैं लेकिन आपस में शहर कोई नहीं करता पर आशीष चंचलानी वो शख्स है जिन्होंने इन सभी चीजों को एक-एक कर अपनी सभी वीडियो में दिखाना शुरू कर दिया अब चाहे उसमें मम्मी की चप्पल हो गई या गर्लफ्रेंड के नखरे या भाई-बहन का एक दूसरे को परेशान करना अब अपने हर वीडियो के हयुम्र का तड़का थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और बहुत साड़ी कॉमेडी मिलकर ये जो अपने व्यूवर्स के सामने पेस करते हैं वो सच में क़ाबिल-ए-तारीफ है l बस इनके इसी कंटेंट को लोगों ने अपने से जोड़ जोड़कर खूब देखा और बना दिया इन्हें सबसे रिच युटयुबर्स में से 2014 में अपनी पहले वीडियो अपलोड करने वाले आशीष की आज लगभग 30.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और यह हर दिन बढ़ रहे हैं वैसे इनकी नेटवर्क की बात की जाए तो वो एक करीब 41 करोड़ l
3. भुवन बाम-
बीबी मतलब हमारी जान हमारा स्ट्रेस Buster हमारे दिल का चैन बीबी यानी हम सबके चहेते भुवन बाम जो मम्मी, पापा, मामा, दोस्त, इन सब के अलावा भी हर किसी का किरदार दमदार तरह से करने के लिए जाने जाते हैं साथ ही अब तो ये अपना हाथ एक्टिंग की दुनिया में भी आजमाने लगे हैं l टैलेंट की खान बीबी को आज बड़े से बड़े शोस में भी गेस्ट की तरह बुलाया जाता है बहुत मेहनत करके भूवन आज अपने जीवन के इस पड़ाव पर पहुंचे हैं l बीबी की वाइंस चैनल के साथ भूवन ऐसे पहले इंसान हैं जो AS A कंटेंट क्रिएटर युटुब पर 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे कर पाए थे l आज बीबी के नेटवर्थ लगभग 122 करोड़ है और उनकी युटुब चैनल पर लगभग 26.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है और ये हर दिन बाढ़ रहे हैं l
2. टेक्निकल गुरूजी-
अब 4G हो या 5G फोन हो या कोई और गैजेट हर तकनीक पर अपना धावा बोलने वाले गौरव चौधरी उर्फ टेक्निकल गुरुजी सच में टेक्निक्स के तो गुरुजी है अब युटुब पर तो उनका आना आप अपने लिए एक ब्लेसिंग ही समझिए क्योंकि यह पहले से ही पैसे कमाने में एक मंजे हुए खिलाड़ी है जो दुबई में रहते हैं और वहां की पुलिस को सिक्योरिटी इक्विपमेंट प्रोवाइड करने का काम करते हैं कुल मिलाकर यह दुबई पुलिस के एक सर्टिफाइड सिक्योरिटी सिस्टम इंजीनियर है जो अपने देश के साथ साथ विदेश में भी खूब नाम कमा रहे हैं l इनके युटुब पर दो चैनल है जिनमे से टेक्निकल गुरुजी पर 23.5 मिलियन सब्सक्राइबर है तो वही इनके खुद के नाम से बने हुए दूसरे चैनल गौरव चौधरी पर 5.9 मिलियन सब्सक्राइबर है और ये हर दिन बढ़ रहे हैं वैसे इनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो वो करीब 372 करोड़ है l
1. कैरी मिनाटी-
नंबर एक कम उम्र पर हुनर ज्यादा जो रोस्टर को भी होस्टिंग करना शिखा दे जी हां होस्टिंग के भाव और युवाओं की जान करीमन जिन्हें अगर आप नहीं जानते तो आपको युटुब पर सोशल मीडिया ही छोड़ देना चाहिए क्योंकि भाई ये वही इंसान है जो युटुब से पैसा कामता नहीं छापता है दोस्तों तो हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं CARRY MINATI अब आप लोगों ने इन्हें भर भर के प्यार पहुंचा दिया और युटुब इनके खाते में भर-भर के पैसा l अब युटुब पर अपने दो चैनल चला के CARRY MINATI ने दोनों हाथों से पैसा छापना शुरू किया l इनके पहले चैनल CARRYMINATI पर 41.8 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइब है और इनके दूसरे चैनल CARRYISLIVE पर 12.1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है वैसे CARRY MINATI नेटवर्थ की बात की जाए तो वो करीब 50 करोड़ है l
Read also– Dhoni’s Bikes: धोनी हैं बाइक्स के शौकीन
Read also- Top Comedy Movies: बॉलीवुड की टॉप 10 कॉमेडी फिल्मे