South Indian Actors: जैसे कि हम सब जानते हैं साउथ इंडियन एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। आज मैं आपको कुछ पांच ऐसे फेमस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहा हूं, जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा। यह साउथ इंडियन एक्ट्रेस इन्होंने अपनी फिल्मों में बहुत ही अच्छे से काम किया है और इंडिया के सभी लोगों को साउथ इंडियन मूवी में इंटरेस्ट दिलाया है तो आई चलो जानते हैं इन पांच ऐसे एक्टरों के नाम जिन्होंने साउथ इंडियन मूवीज में तहलका मचा रखा है
1. अल्लू अर्जुन-
इनके बिना साउथ फिल्म इंडस्ट्री अधूरी है हर किरदार में जान डाल देने वाले अल्लू और जो अपने आप ही पड़ा नाम है फिलहाल सभी लोगों के सिर से पुष्पा का बुखार भी ठीक से उतरा नहीं है वैसे तो अल्लू अर्जुन अपने आप नहीं एक ब्रांड है पर फिर भी इनकी फिल्म पुष्पा ने इनकी सक्सेस का सबसे बड़ा चैप्टर लिख दिया l 08 april 1982 में तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे अल्लू अर्जुन ने सेंट पेट्रिक स्कूल और MS R कॉलेज हैदराबाद से अपनी पढ़ाई पूरी की है l अल्लू अर्जुन मल्टी टैलेंटेड हीरो है ऐक्शन कॉमेडी रोमांस ड्रामा डांस हर स्टाइल अल्लू अर्जुन को महारत हासिल है अपनी यूनीक स्टाइल की वजह से ही अल्लू अर्जुन को स्टाइलिश स्टार भी कहां जाता है अल्लू अर्जुन दो साल की उम्र में ही अपनी पहली फिल्म कर चुके हैं l
अल्लू अर्जन की कुछ मूवीज ये हैं-
गंगोत्री (Gangotri) – 2003(पहली फिल्म), आर्य (Arya) – 2004, बन्नी (Bunny) – 2005, हप्पी (Happy) – 2006, देव (Desamuduru) – 2006, शेवालिया (Shankar Dada Zindabad) – 2007, परगी (Parugu) – 2008, अल वीरा (Ala Vaikunthapurramuloo) – 2020, पुष्पा: द राइज़ ऑफ़ गद्दूल नरासिम्हा (Pushpa: The Rise) – 2021
2. महेश बाबू-
अब अगर हम तेलगु मूवीस की बात करें और महेश बाबू का नाम ना आये तो फिर तो यह लिस्ट एकदम अधूरी ही हैं क्योंकि इन्हें तो तेलगु मूवीस की आन-बान और शान के रूप में देखा जाता है महेश बाबू ने अपने स्टाइल और अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में कि अलग ही जगह बना रखी है यही वजह है कि आज हमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी महेश बाबू के चाहने वाले देखने को मिल जाते हैं l 09 अगस्त 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू साउथ के बहुत बड़े एक्टर है और यह अपनी एक फिल्म के लिए अच्छे-खासे पैसे भी लेता है l एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रही है और इसके चलते ही उन्होंने बचपन में ही काम करना भी शुरू कर दिया था महेश बाबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है l साल 2005 में आई महेश बाबू की एक फिल्म अथडु (Athadu) ने भी सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम किया और तेलुगु सिनेमा को एक नया आयाम दियाl ऐड कर को और नंदी अवॉर्ड्स पांच फीट साथ बॉस-4 सीमा अवॉर्ड 3 साउथ इंडियन इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड्स एक इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवार्ड मिल चुके हैं इसके अलावा वह साल 2012 के दौरान स्पॉट्स कि सेलिब्रिटी हम लिस्ट में तीसरे नंबर पर ही रह चुके हैं l
इनकी फिल्मों के नाम ये हैं-
राजकुमारुडु (Rajakumarudu) – 1999, मुरारी (Murari) – 2001, टक्करिदिनदिन (Takkari Donga) – 2002, निजम (Nijam) – 2003, आर्थी (Arjun) – 2004, अथडु (Athadu) – 2005, सरिलेरू नेकेव्वरू (Sarileru Neekevvaru) – 2020,
3. विजय थलापति-
अब इस एक्ट्रेस ने फीस के मामले में मेगा स्टार रजनीकांत को भी पीछे छोड़ दिया हो उसके बारे में आपको क्या ही बताएं l हम बात कर रहे हैं साउथ एक्टर विजय थलापति की जिन्होंने अपनी फिल्म थलापति 365 के लिए 100 करोड़ रुपए लिया है l हर कदम पर अपनी पहचान और मजबूत करते चल रहे विजय थला पति आज के समय में एक दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में टॉप टेन में आते हैं और तो और विजय ने कोरोनाकाल में भी अपनी फिल्म मास्टर के जरिए शुरुआती दिनों में ही 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था l यह उस समय एक रिकॉर्ड के रूप में देखा गया था 18 साल की उम्र में विजय ने नालाया तिरुचुवि (Naalaiya Theerpu) से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और विषय ने अब तक के करियर में तकरीबन 65 फिल्मों में काम किया है l जिनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है आपको बता दें कि एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन गाते भी है l
विजय थलापति की फिल्मों के कुछ नाम हैं-
नालाया तिरुचुवि (Naalaiya Theerpu) – 1992, सेवित्तुकु ईन्ना (Sendhoorapandi) – 1993, राजा वाया (Rajavin Parvaiyile) – 1995, देवा (Deva) – 1995, राजा (Raja) – 1999, तिरुप्पाची (Thiruppachi) – 2005, घिल्ली (Ghilli) – 2004, पोक्किरी (Pokkiri) – 2007, थेरी (Theri) – 2016, मर्सल (Mersal) – 2017, बिगिल (Bigil) – 2019, मास्टर (Master) – 2021
4. प्रभास वेंकटेश सत्यनारायण-
इस एक्टर को आज दुनिया में कौन नहीं जानता हम बात कर रहे हैं Baahubali स्टार प्रभास कि जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बड़े बड़े सुपरस्टार को भी पीछे छोड़ दिया l प्रभास ने साल 2002 में तेलुगू फिल्म ईश्वर से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन इन्हें इसके जरिए कोई खास पहचान नहीं मिली पर कहते हैं ना कि मेहनत करने वाले के सामने तो यह दुनिया झुकती है और शायद इसी का बेसिक नाम पर है प्रभास की फिल्म बाहुबली जिसने उनके किरदार ने इतना नाम कमाया कि आज उन्हें न केवल साउथ में बल्कि पूरे देश में बच्चा बच्चा भी जानता है हैंडसम हंक प्रभाव को उनके दमदार बॉडी और शानदार लुक के लिए भी बहुत पसंद किया जाता है यही वजह है कि होने मोस्ट हैंडसम मैन का खिताब भी जीता है साल 2019 में टॉप टेन मोस्ट हैंडसम के लिस्ट जारी की गई थी और इसमें प्रभास ने सभी को पछाड़कर पहले नंबर पर अपना नाम दर्ज करवाया है l
इनकी कुछ फिल्मों के नाम इस प्रकार हैं-
ईश्वर (Eeswar) – 2002, आदावरु (Adavi Ramudu) – 2004, चट्रपति (Chatrapathi) – 2005 पोर्टल (Pournami) – 2006, बुज्जिगडु (Bujjigadu) – 2008, रेबेल (Rebel) – 2012 बाहुबली: आरंभ (Baahubali: The Beginning) – 2015, बाहुबली: द कन्क्लूजन (Baahubali: The Conclusion) – 2017, साहो (Saaho) – 2019
5. यश-
देने वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है और यह बात यश के केस में एकदम सटीक बैठती है l 08 जनवरी 1986 जन्मे यश ने वैसे तो राजधानी मिस्टर एंड मिसेस रामाचारी और थका जैसी फिल्में की है लेकिन उनकी पहचान KGF चैप्टर वन से ज्यादा होती है यह एक ऐसी फिल्म है जिसे लोगों ने उम्मीद से भी ज्यादा प्यार किया लोगों ने तो यश का नाम ही रॉकी भाई रख दिया कुछ लोगों ने इनके हेयर स्टाइल कॉपी की तो कुछ ने उनका एटीट्यूड l साथ ही आपको बता दे कि यश करीब पचास करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है और इनके पास बैंगलोर में करीब चार करोड़ रुपए का आलीशान बंगला भी है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतने बड़े कलाकार के पिता अभी भी एक बस चालक के रूप में काम करते हैं और यह बात खुद या स्नेक इंटरव्यू के दौरान बताई थी l
इनकी कुछ फिल्मों के नाम ये हैं-
जोगि (Jogi) – 2005, मोगडु मूरु (Moggina Manasu) – 2008, रामचारण (Gokula) – 2009, काला (Kallara Santhe) – 2009, मोगरु मूडि (Mogguru Moodi) – 2010, लक्की (Lucky) – 2012, गजकेशरी (Gajakesari) – 2014, मस्तिगुडि (Mr. and Mrs. Ramachari) – 2014, मास्टर पिस (Masterpiece) – 2015, सान्तु स्ट्रेट (Santhu Straight Forward) – 2016, KGF (K.G.F: Chapter 1) – 2018, KGF Chapter 2 (K.G.F: Chapter 2) – 2022
Professional Writer- Vishal Kumar
Read also- Top Comedy Movies: बॉलीवुड की टॉप 10 कॉमेडी फिल्मे
Read also- Top 5 Horror Movies, दुनिया की 5 सबसे डरावनी फिल्में
1 thought on “Top 5 Viral South Indian Actors: साउथ इंडियन एक्टर्स जो लोगों के दिलों पर राज करते हैं-”