दोस्तों iQOO Z9 turbo जल्द ही इंडिया में लांच होने वाला है | चाइना में ये लांच हो गया है | इसमें Snapdragon 8s Gen 3 का दिया गया जो की बहुत ही पावरफुल है और जिसका अन्तुतु स्कोर जो 15 लाख plus निकल के आता है | तो आज हमे इसी मोबाइल के बारे में जानेगे खास फीचर्स और स्पेक्स के बारे में –
Build and Design –iQOO Z9 turbo
सबसे पहले कैमरा के मोड्यूल की बात करें तो वो बिलकुल iQOO 12 के समान देखने को मिलता है | इस मोबाइल का in हैण्ड फील भी काफी अच्छा है | मेट फिनिश के साथ आपको देखने को मिलता है | उपर की साइड IR ब्लास्टर देखें को मिलता है | लेफ्ट साइड में कुछ भी नही है बिलकुल क्लीन है और राईट साइड में वॉल्यूम लाकर और पॉवर बटन देखने को मिलते है | निचे की तरफ टाइप c चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, सिम ट्रे और प्राइमरी माइक्रोफोन देखने को मिल जाता है | इसमें आपको 2 सिम लगाने का आप्शन मिलता है SD कार्ड का आप्शन नही दिया गया है |
Performance – iQOO Z9 turbo
इस फ़ोन के performance की बात करें तो इसमें Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसस्सेर दिया गया है जो काफी पावरफुल है | इसका अन्तुतु स्कोर 15 लाख plus निकल के आता है | इस प्रोसस्सेर से आप काफी हैवी टास्क भी इजली कर पाएंगे | इसके अलावा इसमें अलग से एक IQOO turbo चिप देखने को मिल जाती है जो की गेमिंग करते वक्त काम में आने वाली है | इसके अंदर आपको स्टोरेज और रेम दोनों ही LPDDR5x UFS 4.0 देखने को मिलती है जो काफी फास्टर है | और इसका CPU थ्रोट्ल 90% आता है |
Battery – iQOO Z9 turbo
दोस्तों बैटरी के मामले में ये फ़ोन काफी तगड़ा है क्युकी इसमें आपको मिलती है 6000 mAh की बिगर बैटरी जो 1 या 2 दिन आपको आसानी से चल जाएगी | इसके साथ आपको 80W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और साथ ही में रिवर्स चार्जिंग जो वायर्ड के जरिये देखने को मिलती है | और यह फोन 0 तो 100 चार्ज 1 घंटे में हो जाता है | 50% चार्ज 33 मिनट में होता है |
Display -iQOO Z9 turbo
iQOO Z9 turbo में आपको 6.78 इंच का FHD+ 1.5k Amoled 144Hz वाला डिस्प्ले मिलता है | लेकिन इसका 144Hz कुछ ही एप्लीकेशन पर वर्क करता है लेकिन 120Hz आपको ये डिवाइस सभी अप्प्स पर कांस्टेंट देखने को मिल जायेगा | और इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 nits की मिलती है जिससे outdoor एरिया में भी कोई परेशानि नही मिलने वाली है |
Camera –
दोस्तों बात की जाये अगर इसके कैमरा की तो इसमें आपको डबल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है रियर में | जिसमे मैं कैमरा 50MP और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है | मैं कैमरा में Sony LYT 600 सेंसर मिलता है | और फ्रंट कैमरा में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है |
Price –iQOO Z9 turbo
दोस्तों अगर इस डिवाइस के प्राइस की तो बात करे तो वो अभी कन्फर्म तो नही क्युकी ये अभी इंडिया में लांच नही हुआ है ये अभी सिर्फ चाइना में ही है | लेकिन जब ये इंडिया में आएगा तो इसमें 8GB/128GB वैरिएंट की प्राइस लगभग 23-24k तक हो सकती है |
Read also- iPhone 16 सीरीज के leaks! आ चुके है … यहाँ से जाने full details –
Read also- Best Smartphones डीलस जो 2024 में आप Purchase कर सकते हैं
2 thoughts on “जल्द ही आने वाला है इंडिया में iQOO Z9 turbo …… प्राइस जानकर हो जाओगे हेरान –”