China and Rush: चीन और रूस में आई बाढ़।

अब बात चीन की क्योंकि यहां के दक्षिणी हिस्से में इस वक्त बारिश आंधी और ओले गिरने से लोग काफी परेशान हैं। कई जगहों पर तो तबाही के ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे। इस आंधी ने चीन के गो-वांग-शी प्रांत में भारी तबाही मचाई है! इस खौफनाक मंजर को लाने वाली हवाएं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी! आंधी और उसके साथ आई बारिश ने चीन के इस हिस्से में काफी नुकसान पहुंचाया। आंधी के साथ बारिश ज्यादा हुई तो चीन का गोय-डांग प्रांत डूबने की कगार पर आ गया! ऐसा लगा मानो इन लोगों के घरों में दरिया बहने लगी है! पानी के बीच सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया गया! गोय-डांग प्रांत में गांवों से लेकर शहरों तक पानी भरा नजर आया! जिसकी वजह से गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई! बाढ़ का सबसे ज्यादा असर चीन के दक्षिणी हिस्से पर पड़ा! आसमान से देखने पर यह सभी घर पानी में डूबे हुए नजर आए! हालात इतने खराब हैं कि गाड़ियों के चलने के लिए बनी सड़क पर अब नाव चलाने की नौबत आ गई है!

ऐसा ही हाल रूस में भी है, रूस के ORENBURG शहर में नदी का पानी 34 फीट ऊपर आ गया! बाढ़ के बीच यहां करीब 20000 लोगों का रेस्क्यू किया गया।

Leave a comment

Share via
Copy link