दिल्ली की मशहूर बड़ापाव गर्ल हो गयी गिरफ्तार ?

बड़ापाव गर्ल- सोशल मीडिया पर आप सबने कभी ना कभी तो दिल्ली की मशहूर बड़ापाव गर्ल को जरुर देखा होगा जो की दिल्ली के मंगोलपुरी में लोगों को बड़ापाव खिलाके सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चुकी है| अब उसी एक विडियो वायरल हो रही जिसमे दिखाया जा रहा है की उसे दिल्ली पुलिस दोबारा अरेस्ट क्र लिया गया है| आईये आपको बताते आखिर सच क्या है ?…

Top viral news

वड़ापाव बेचने वाली एक महिला

देश की राजधानी दिल्ली में वड़ापाव बेचने वाली एक महिला को हिरासत में लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है | हालांकि इस वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि वड़ापाव विक्रेता को गिरफ्तार नहीं किया गया है और ना ही कोई केस दर्ज किया गया है | आपको बता दें कि वड़ापाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित दिल्ली के मंगोलपुरी में स्टॉल लगाकर कुछ महीनों से वड़ा पाव बेच रही हैं | पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले उसने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसके और स्थानीय लोगों के बीच झड़प देखी गई थी| उसके अपने स्टॉल के पास भंडारे का आयोजन किया गया था जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई थी वह बिना नगर निगम की इजाजत के स्टॉल चला रही थी और उसके स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोग और कंटेंट क्रिएटर्स जुटते हैं | स्टॉल पर भीड़ जुटने के कारण ट्रैफिक की समस्या होती है दरअसल चंद्रिका दीक्षित के सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स हैं |

पुलिस का कहना है कि उन्हें ट्रैफिक जाम

हाल ही में चंद्रिका उस वक्त चर्चा में आई जब उन्होंने नगर निगम के एक पार्षद को रो-रो कर फोन किया और अपनी आपबीती बताते हुए स्टॉल हटाने की बात कही इस पर पुलिस का कहना है कि उन्हें ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर शिकायतें मिली थी | जब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो उसने अधिकारियों के साथ बदसलूकी की उसके बाद स्टॉल को जब्त कर लिया गया और उसे पुलिस थाने ले जाया गया हालांकि चंद्रिका दीक्षत के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है | गौरतलब है कि चंद्रिका का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे जिसके बाद दिल्ली पुलिस का जवाब सामने आया है |

Read also- Xiaomi Mobile फोन बनाने वाली कम्पनी ने launch की अपनी First इलेक्ट्रिक कार 2024

Leave a comment

Share via
Copy link