Tata को तो आप सभी जानते ही होंगे , इसने अपनी विभिन गाडिओं की मदद से लगों को अपनी और आकर्षित करने में कोई कसर नही छोड़ी है | तो आज हम बात करने जा रहे हैं Tata कम्पनी द्वारा लांच की गयी न्यूएस्ट कार Tata Nexon Pure S Automatic Variant की | आज हम जानेगें इसकी कुछ स्पेक्स के बारे में , इसके इंजन के बारे में और इसकी कीमत के बारे में –
Tata Nexon Pure S Colours Options –
Tata ने इस कार को 7 अलग अलग रंग में पेश किया है | कस्टमर्स अपने पसंद के रंग को चुन सकते है | Tata ने इस कार को जो सात रंग दिए हैं वो हैं – Calgary White , Creative Ocean , Daytona Grey , Fearless Purple , Flame Red , Prisitne White , Pure Grey |
स्पेक्स-
आपको इस कार में सनरूफ मिलता है जो की आटोमेटिक सनरूफ है | या आप इसे वन टच सनरूफ भी बोल सकते हैं | बात करें इसकी लाइट की तो आपको मिलने वाली प्रोजेक्ट यूनिट के साथ है LED टाइप में और इसके इंडिकेटर भी आपको LED में मिलने वाले है | इसमें ड्यूल पर्पस दिया है मतलब इसमें इंडिकेटर और डीआरएल दोनों एक ही जगह मिलते हैं | फोग लाइट्स जो है वो आपको इसमें नहीं मिलती है लेकिन अगर आप बाद में लगाना चाहें तो लगवा सकते है | फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक्स देखने को मिलते हैं और बेक में आपको ड्रम ब्रेक्स देखने को मिलेंगे | बात करें इसके बूट स्पेस की तो इसमें आपको 382L का बूट मिल जाता है | और इसको ओपन करने के लिए दो आप्शन है एक तो ड्राईवर सीट के निचे की तरफ लगे हैंडल को खिंच कर और दूसरा keychain में लाइट बटन को प्रेस करके रखने पर | गियर सिस्टम आपको मंनुअल ही देखने को मिलता है | सेफ्टी के लिए इसमें आपको 6 एयरबेग्स देखने को मिल जाते हैं | स्टेरिंग व्हील जो है आपको टिल्ट एडजस्ट फीचर्स के साथ मिलता है | इसके अलावा इसमें 3 मोड मिलते है – इकॉनमी , सिटी और स्पोर्ट्स | इसमें आपको 7 इंच की स्क्रीन के साथ स्टेरियो सिस्टम मिल जाता है |
इंजन –
Engine Type – 1.2L Turbocharged Revotron
Displacement – 1199 cc
Max Power – 118.27bhp 5500rpm
Max Torque – 170Nm@1750-4000rpm
No. of Cylinders – 3
Valves Per Cylinder – 4
Turbo Charger – yes
Transmission Type – Manual
Gear Box – 6-Speed
Drive Type – FWD
Tata Nexon Pure S Milease फ्यूल एंड परफॉरमेंस –
Fuel Type – Petrol
Petrol Mileage ARAI – 17.44 kmpl
Petrol Fuel Tank Capacity – 44 Litres
Emission Norm Compliance – BS VI 2.0
Top Speed – 180 kmph
Dimensions & Capacity –
Length – 3995 mm
Width – 1804 mm
Height – 1620 mm
Boot Space – 382 Litres
Seating Capacity – 5
Ground Clearance Unladen – 208 mm
Wheel Base – 2498 mm
No. of Doors – 5
Tata Nexon Pure S Price –
Tata Nexon Pure S मॉडल के प्राइस की बात करें तो इसका शोरूम प्राइस मिलता है – Rs.10,29,990 | और अगर हम बात करें इसके on रोड प्राइस की तो वो इस तरह है –
RTO – Rs.1,11,949
Insurance – Rs.43,103
Others – Rs.10,299
Optional – Rs.54,750 (Extended Warranty, Accessories Charges, Miscellaneous Charges Engine Protection, Return to Invoice )
On-Road Price – Rs.11,95,342
Read also-Force Gurkha 3-डोर, 5-डोर मॉडल भारत में लॉन्च 2024
Read also- भारत मे लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS400Z पावरफुल बाइक।