■ बीपीएल परिवारों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में दोस्तों पीएम सूरज पोर्टल। इसके माध्यम से कम ब्याज पर बिना गारंटी के ऋण लिया जा सकता है।
■ इसके अलावा दयालु योजना 2 से 5 लाख रुपये की सहायता ली जा सकती है।
■ चिरायु योजना 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा आपको मिलती है।
■ हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना दोस्तों 6000 रुपये तक की सहायता इसमें आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
■ हरियाणा हैप्पी कार्ड 1000 किमी निशुल्क यात्रा शुरू हो रही है, जिसके तहत सीएससी से यह कार्ड बनाया जा रहा है।
■ दोस्तों देखिए नए बीपीएल कार्ड धारक भी अगले महीने से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगले माह से गरीब परिवारों के सदस्य कर सकेंगे धार्मिक यात्रा। प्रदेश सरकार वहन करेगी खर्च यानी कि दोस्तों मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा यह आप कर सकते हैं और सरल हरियाणा से आप इसको आवेदन भी कर सकते हैं।
■ प्रवासी मजदूर ईंट, भट्टों व कंट्रक्शन साइट पर परिवारों के बच्चों के लिए पीपीपी और आधार नंबर की शर्त हटाई। यानी कि दोस्तों अब प्रवासी मजदूर जितने भी हैं, उनके लिए परिवार पहचान पत्र और आधार नंबर की जो शर्त है वह हटाई जा चुकी है। आप अब आधार नंबर और पीपीपी के बिना ही अपने बच्चे का एडमिशन करा पाएंगे। इसके तहत जितनी भी स्कीमें मिलती हैं जैसे कि वर्दी मिलती है, और भत्ता मिलता है, जो निशुल्क बिल्कुल फ्री में पढ़ाई आप अपने बच्चों के लिए करवा सकते हैं।