हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है विशाल, और आपका मेरे इस नये article में स्वागत है | आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ, एक ऐसे पॉपुलर इंडियन youtuber, streamer और रैपर के बारे में जो कि अपनी रोस्टिंग और कॉमेडी वीडियोस के लिए जाने जाते हैं | जी दोस्तों हम बात कर रहे हैं भारत के साथ ही साथ पूरे एशिया के नंबर वन Youtuber Carry Minati की | इनको चाहने वालों की संख्या आज लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है आज के इस article में हम बात करेंगे इनकी लाइफ से जुड़ी ऐसी एक एक चीज के बारे में जो कि इससे पहले आपको शायद ही पता होगी जैसे इनकी बायोग्राफी, लाइफ स्टाइल, फैमिली, हाउस इनकम, कार कलेक्शन, गर्लफ्रेंड, कंट्रोवर्सीज और भी बहुत कुछ –
Biography –
दोस्तों Carry Minati का रियल नाम अजय नागर है | इनका जन्म 12 जून सन 1999 को फरीदाबाद, हरियाणा (इंडिया) में एक हिंदू गुर्जर परिवार में हुआ | दोस्तों बात करें कैरी मिनाती के एजुकेशन की तो इन्होंने अपनी स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से ही की फिर सन 2016 में इन्होंने अपने youtube के इंटरेस्ट को देखते हुए अपनी पढाई छोड़ दी | दरअसल Carry Minati उस समय क्लास 12th में थे और उस समय इनकी बोर्ड एग्जाम चल रहे थे | अगले दिन इनकी इकोनॉमिक्स का एग्जाम था और वह चिंता में थे कि वह पास हो पाएंगे या नहीं फिर वह अपने पापा से जाकर बोले कि मेरा पढ़ाई में मन नहीं है और मैं अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहता हूं यह सुनकर इनके पापा बोले कि बेटा तू चिंता मत कर तेरा जो मन है तू वो कर और फिर इन्होंने youtube पर अपना काम करना शुरू क्र दिया और बाद में डिस्टेंस लर्निंग के थ्रू इन्होंने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली |
Career –
दोस्तों बात करें Carry Minati के करियर की तो इन्होंने अपनी youtube जर्नी 8 से 10 साल की उम्र में ही शुरू कर दी थी इन्होंने स्टार्टिंग में फुटबॉल और कंप्यूटर्स पर वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन उन पर इनको व्यूज बहुत ही कम आ रहे थे | लेकिन इन्होंने हार नहीं मानते हुए एक नया चैनल बनाया जिसका नाम इन्होंने AddicatedA1 रखा और यहां ये गेमिंग वीडियोस अपलोड करने लगे कुछ समय बाद इन्होंने अपने चैनल का नाम एडिक्टेड ए1 से बदलकर कैरी देवल कर लिया और यहां ये फनी वॉइस के साथ गेमिंग वीडियोस अपलोड करने लगे | एक दिन इन्होंने पॉपुलर यूटर बुवन बाम पर रोस्टिंग वीडियो बनाकर अपलोड की और उसी समय इन्होंने अपने चैनल का नाम भी बदलकर Carry Minati कर लिया और वो वीडियो रातों-रात इतनी वायरल हुई जिससे कैरी को बहुत से सब्सक्राइबर्स और एक पहचान मिल गई | फिर वह रोस्ट और रिएक्शन वीडियोस बनाने लगे और इनकी चैनल की ग्रोथ ने आसमान छू लिया | फिर इन्होंने अपनी ऑडियंस को मेंटेन करने के लिए एक नया चैनल बना लिया जिसका नाम इन्होंने CarryIsLive रखा और यहां ये गेमिंग वीडियोस और लाइव स्ट्रीम्स करने लगे | इसके बाद इन्होंने अपनी लाइफ में कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा |
Life Style –
दोस्तों बात करें Carry Minati की लाइफ स्टाइल की तो आपको बता दें वैसे तो ये अपनी लाइफ बहुत ही प्राइवेट रखते हैं | लेकिन वह अपना ज्यादातर समय कंटेंट क्रिएशन में लगाते हैं लाइक स्क्रिप्टिंग, फिल्म मेकिंग, एडिटिंग, एक्सट्रा और इसी के साथ ये अपनी गेमिंग और म्यूजिक के इंटरेस्ट को भी जिंदा रखते हैं |
Family –
दोस्तों बात Carry Minati की फैमिली की तो इनका कहना है कि वह एक बहुत ही सपोर्टिव फैमिली से आते हैं | इनके पिता का नाम विवेक नागर और इनके भाई का नाम यस नागर है, जिनको तो आप सब लोग बिली फ्रेंजी के नाम से जानते ही होंगे | इनके भाई भी एक रैपर और म्यूजिशियन है और वह कई बार अपने म्यूजिक वीडियोस में एक दूसरे के साथ कोलैबोरेट भी करते हैं |
House –
दोस्तों बात करें Carry Minati के हाउस की तो वैसे तो कुछ प्राइवेसी इश्यूज की वजह से इसकी एग्जैक्ट लोकेशन तो नहीं पता लेकिन यह कहा जाता है कि फरीदाबाद हरियाणा में इनका एक लग्जरी हाउस है जिसमें Carry के मुताबिक सारी फैसिलिटी इवॉल्व है जैसे बेडरूम बाथरूम स्टूडियो और भी बहुत कुछ |
Carryminati net worth
दोस्तों बात करें Carry Minati की इनकम और नेटवर्थ की तो आपकी जानकारी के लिए बता दें इनकी अर्निंग के कई सोर्सेस हैं और इन सभी का मिलाकर सन 2024 के हिसाब से इनकी नेटवर्थ करीब 42 करोड़ है और इस हिसाब से इनकी monthly इनकम करीब 33 लाख है |
carry minati official website– Carryminati
Read also- सौरव जोशी की आय जाने | Sourav Joshi Vlogs Net Worth-Monthly
Age or Physical –
दोस्तों बात करें Carry Minati की age और फिजिकल अपीयरेंस की तो सन 2024 के हिसाब से इनकी उम्र करीब 25 वर्ष है | 5 फूट 6 इंच इनकी की हाइट है और इनका आई कलर और हेयर कलर दोनों ही ब्लैक है | इसके अलावा इनके दाहिने हाथ पर एक ओम नमः शिवाय का टैटू भी है |
Car or Bike –
दोस्तों बात करें Carry Minati के कार और बाइक कलेक्शन के बारे में तो इनके कार कलेक्शन में दो Toyota Fortuner हैं | अगर बात करें इनके बाइक कलेक्शन की तो इनके पास Royal Enefilled Classic 350 भी है |
Girlfriend –
दोस्तों बात करें Carry Minati की गर्लफ्रेंड की तो वैसे तो इनकी लाइफ बहुत ही प्राइवेट है लेकिन कई जगह यह सुनने को मिला है कि प्रीत रावत नाम की एक लड़की के साथ इनकी डेट हुई हुई है और इसके अलावा youtuber अवनीत कौर के साथ भी इनका रिलेशन है लेकिन यह कहीं भी कंफर्म नहीं है |
Read also- जानिये कैसे दुनिया घूम-घूमकर एक लड़का बना फेमस Youtuber -नोमाद शुभम
Controversy –
दोस्तों बात करें Carry Minati की कंट्रोवर्सीज की तो इनकी सक्सेस इतनी भी आसान नहीं थी इनकी रोस्ट वीडियोस ने इन्हें कई बार बाधा में भी डाला है | जब इंडिया में रोस्ट वीडियो बनाई और उस समय भी इन्हें कई कंट्रोवर्सी हों का सामना करना पड़ा था और फिलहाल तो यूट्यूब के साथ इनकी कंट्रोवर्सी चलती ही रहती है और साथ ही में इनके ऑफ सेंसिव वर्ड्स की वजह से इन्हें हमेशा ही ब्लेम किया जाता है |