Arvind Kejriwal को मारने की हो रही है साजिश ?

Arvind Kejriwal-साजिश तो केजरीवाल की हत्या करने की थी लेकिन केजरीवाल की पड़ोस की जेल का कैदी मर गया इस आरोप के बाद से तो बवाल मच गया है | आपको बता दें सीएम केजरीवाल की पत्नी से लेकर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत नहीं दी तो केजरीवाल की हत्या जेल में हो सकती है इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत को लेकर क्या बड़ा आदेश दिया है और तो और केजरीवाल की पत्नी के इस आरोप पर गृहमंत्री अमित शाह ने भड़कते हुए क्या बयान दिया है | आईये देखते-

क्या बोलीं सुनीता केजरीवाल ?

सुनीता केजरीवाल हमेशा से यह चिल्ला रही हैं कि सीएम केजरीवाल की हत्या करने की साजिश की जा रही है ये लोग इसी जुगत में लगे हुए हैं कि किसी ना किसी तरीके से केजरीवाल के घर का खाना रोक दिया जाए और खाने में मिलाकर कुछ बाद में केजरीवाल को खिला दिया जाए | सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली के सीएम को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है उनके खाने पर निगरानी रखी जा रही है और निगरानी तो इतनी रखी जा रही है कि क्या खा रहे हैं केजरीवाल क्या नहीं खा रहे हैं | ईडी को एक-एक बात पता है ये लोग निगरानी इसलिए रख रहे हैं ताकि बाद में घर का खाना रोक दिया जाए और खाने में कुछ मिलाकर केजरीवाल को खिला दिया जाए | यह जो सारे झूठ ईडी द्वारा बीजेपी द्वारा फैलाए जा रहे हैं वह इसलिए फैलाए जा रहे हैं कि वह अरविंद केजरीवाल जी को दिए जा रहे घर के खाने को रोक सके एक बार अरविंद केजरीवाल जी को घर का खाना रुक गया उसके बाद उनको तिहाड़ जेल के अंदर कब खिलाया जा रहा है क्या खिलाया जा रहा है किसी को कुछ पता नहीं चलेगा क्या यह एक साजिश हो रही है |

क्या बोलीं सुनीता केजरीवाल-

अरविंद केजरीवाल की जान पर हमला करने के लिए तो सुना आपने आम आदमी पार्टी के नेता अतिशी ने पहले ही कह दिया था कि ईडी झूठ फैला रही है | भारतीय जनता पार्टी झूठ फैला रही है ताकि केजरीवाल के घर का खाना रोक दिया जाए और बाद में यह लोग क्या खिला रहे हैं क्या नहीं खिला रहे हैं किसी को कुछ पता नहीं चलेगा क्योंकि मैं आपको बता दूं जब मुख्तार अंसारी की मौत हुई उसके बाद उनके परिवार ने यह आरोप लगाया कि मुख्तार अंसारी को खाने में मिलाकर जहर दिया गया इसी धीमे जहर के चलते उनकी मौत हुई है और तो और मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को आखिरी चिट्ठी भी लिखी थी जिसमें उन्होंने यह जिक्र भी किया था कि उनके खाने में जहर मिलाया जा रहा है |

ईडी की तरफ से बयान-

ईडी की तरफ से बयान भी निकल कर सामने आए ईडी ने क्या कहा सुनिए देखिए इसमें लिखा है कि कोर्ट में ईडी का दावा है मेडिकल बेल के लिए की अरविन्द केजरीवाल आम, मिठाई और आलू पूरी खा रहे हैं | अरविंद केजरीवाल जानबूझकर मीठा खा रहे हैं ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और वो मेडिकल बेल पर बाहर आ जाएं | इस पर अरविंद केजरीवाल से कोर्ट में सवाल भी किया गया तो कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नहीं बिल्कुल भी ऐसा नहीं है कि मैं ज्यादा मीठा खा रहा हूं , केवल तीन बार आम खाया कोर्ट ने पूछा क्या यह स्वीकृत आहार चार्ट के अनुसार था तो केजरीवाल ने कहा कि कि हां स्वीकृत चार्ट के अनुसार था और जो भी मैंने मिठाइयां खाई हैं वो शुगर फ्री थी | कोर्ट ने आदेश दे दिया कि केजरीवाल के घर का खाना जारी रहेगा इसलिए ईडी चाहकर भी सीएम केजरीवाल के घर का खाना नहीं रोक पाई है |

अमित शाह का जवाब-

इसी पर गृहम मंत्री अमित शाह से सवाल भी किया गया है क्या जवाब दिया है जवाब सुनिए दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि आप उनके मरने की दुआ कर रहे हैं और केजरीवाल की पत्नी कह रही है कि जेल में बीजेपी उनके पति को मारने की कोशिश कर रही है चलिए ऐसी चीजें आपके अलावा शायद देश में कोई नहीं मानता जेल उनके पास है जेल दिल्ली सरकार AAP की है और AAP पार्टी के पास है जेल का प्रशासन हमारे पास नहीं है अब उनकी ही सरकार उनको मारने की कोशिश कर रही है तो उनको ही चिंता करनी चाहिए फिर भी मुझे लिखकर कुछ भेजें तो हम कदम जरूर उठाएंगे |
गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि जो जेल है जो तिहाड़ जेल है वह हमारे अंडर में नहीं बल्कि दिल्ली सरकार के अंडर में आती है तो ऐसे में अगर उन्हीं की सरकार के लोग उनको मारना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कह सकते हैं चलिए मान भी लिया जाए कि जेल का प्रशासन दिल्ली सरकार के अंडर में आता है लेकिन दिल्ली पुलिस गृहमंत्री अमित शाह के अंडर में आती है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है |

क्या होगी केजरीवाल की जमानत?-

जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से सीएम केजरीवाल को जमानत दी जा सकती है क्योंकि जितनी भी सुनवाई हो रही है उसमें ईडी की बोलती बंद है और वह सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जवाब तक नहीं दे पा रही है लगातार सवाल किए जा रहे हैं लेकिन ईडी के पास ना कोई सबूत है और ना ही कोई जवाब है खबर भी मौजूद है | आम चुनाव से पहले गिरफ्तारी क्यों? मामले में केजरीवाल कैसे शामिल? सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछे छह सवाल तो- चुनाव जब नजदीक आए तो आखिर क्यों सीएम केजरीवाल की तुरंत गिरफ्तारी कर ली गई सवाल खड़ा होता है | इन सवालों के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने छह और सवाल पूछे और ईडी की बोलती बंद हो गई और जब ईडी जवाब नहीं दे पाई तो सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कह दिया है कि चुनावों के ठीक पहले सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी जा सकती है |

Leave a comment

Share via
Copy link