Goldy Brar- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गे और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टर माइंड Goldy Brar के मर्डर का दावा किया जा रहा था कहा जा रहा है कि अमेरिका में गोल्डी बराड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई लेकिन इस मामले पर अब पुलिस का बयान सामने आया है अमेरिका के कैलिफोर्निया में बराड़ की हत्या के दावों को पुलिस ने बेबुनियाद करार दिया है | कैलिफोर्निया पुलिस ने कहा कि फ्रेसनो शहर में गोलीबारी हुई थी और इस फायरिंग में मारे गए शख्स की पहचान हो चुकी है वह गोल्डी बराड़ नहीं है मरने वाला अगर गोल्डी बराड़ नहीं है तो आखिर है कौन आइए जानते हैं –
Goldy Brar नहीं तो कौन?
दरअसल अमेरिका में कैलिफोर्निया के फ्रेसनो शहर में कल दो गिरोहों में फायरिंग हुई थी जिसके बाद भारत में अटकलों ने जोर पकड़ लिया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टर माइंड गोल्डी बराड मारा गया | गुरुवार को फ्रेसनो पुलिस ने बताया कि शहर में हुई गोलीबारी में मारे गए शख्स की पहचान 37 साल के जेवियर ग्लेडनी के तौर पर की गई है पुलिस ने बताया कि इस घटना का Goldy Brar या किसी भी भारतीय गैंग से कोई जुड़ाव नहीं है 30 अप्रैल की शाम को उत्तर पश्चिमी जिले की फ्रेसनो पुलिस को गोलीबारी की जानकारी मिली थी मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि एक शख्स गोली लगने के कारण घायल हो गया है उसकी पहचान 37 वर्षीय जेवियर ग्लेडनी के तौर पर की गई ग्लेडनी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया |
इसके बाद 13 साल का एक लड़का भी गोली लगने से घायल हुआ है पुलिस ने बताया कि ग्लेडनी को गोली मारने वाले की पहचान 33 साल के डेरन विलियम्स के तौर पर हुई है वारेंट जारी कर उसकी गिरफ्तारी के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं | खबर है कि गोलीबारी गैंग के आपसी विवाद की वजह से हुई |
किसने फेल्लाई अफ़वाह?
फ्रेसनो पुलिस विभाग के लेफ्टनंट विलियम जे डोली ने कहा कि किसी ऑनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ है तो हम पुष्टि करते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर फैलाई जा रही सूचना के परिणाम स्वरूप हमें दुनिया भर से सवाल मिले हैं हमें नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की लेकिन इसने तूल पकड़ लिया और जंगल की आग की तरह फैल गई लेकिन यह सच नहीं है पुलिस का कहना है कि हम नहीं जानते कि यह अफवाह कहां से शुरू हुई कि वहGoldy Brar है लेकिन यह हमारी ओर से नहीं थी अंतरराष्ट्रीय समाचार आउटलेट्स ने हमारी एजेंसी के साथ चेक किए बिना रिपोर्ट्स पब्लिश करना शुरू कर दिया |
Goldy Brar आंतकवादी?
Goldy Brar प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लिए काम करता है बराड़ पर सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से हाई रेंज के हथियारों गोला बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी और हत्याओं को अंजाम देने के लिए उनकी आपूर्ति करने और शार्प शूटर भी उपलब्ध कराने के गंभीर आरोप हैं वह पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है और कथित तौर पर कनाडा के ब्रेमन में रहता है | उसे इस साल भारत सरकार द्वारा आतंकवाद विरोधी कानून गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान स्थित एजेंसी द्वारा समर्थित बराड़ कई हत्याओं में शामिल रहा है और कट्टर पंथी विचारधारा का दावा करता है |
Read also- इलेक्ट्रॉनिक बाइक में एक नया तूफान | Electric New Bike in Market
Read also- Viral Youtubers: हमारे इंडिया के 5 ऐसे Youtubers जिनकी Networth देखकर आप चोंक जायेंगे-