रोहित शर्मा को हिट मैन बुलाने के पीछे की पूरी कहानी जाने!

rohit sharma hit man

इंडिया के पूर्व चीफ कोच रवि शास्त्री उस दौरान मैच की कमेंट्री कर रहे थे।

कमेंट्री के दौरान वह बार-बार मेरे लिए हिटमैन शब्द का प्रयोग कर रहे थे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए उस मैच में रोहित ने धुआंधार पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को ढेर कर दिया। रोहित की बल्लेबाजी से फैंस इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने रोहित को रोहिट बुलाना शुरू कर दिया। रोहित अब तक वनडे क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगा चुके हैं।

WWE में अब आगे क्या होगा ब्लडलाइन का भविष्य?

wwe roman reigns

अब ब्लड लाइन का एक अलग ही एंगल शुरू हो चुका है, जो कि हमने स्मैकडाउन में देख लिया है, जहां पर सोलो सिकवा ने जिमी उसो के ऊपर अटैक कर दिया है! तामा टोंगा ने डेब्यू करके सोलो सिकवा को जॉइन कर लिया है और सोलो सिकवा यहां पर रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ नहीं मान रहे हैं! अब यहां से बहुत सारी चीजें जो है वो हो सकती है। पॉसिबल डायरेक्शंस जो है वो बहुत सारे यहां पर ओपन हो चुके हैं तो उन्हीं पॉसिबल डायरेक्शंस के ऊपर हम जाएंगे कि यहां से क्या डब्ल्यूडब्ल्यूई सोलो सको और रामा टोंगा के साथ आगे की स्टोरी लाइन रख सकती है? इसके बाद ड्यूड के पास बहुत सारे ऑप्शन जो है, वो ओपन हो चुके है कि

रेसलमैनिया में हारने के बाद क्या है अब ‘रोमन रेंस’ के प्लान?

roman reigns

कोडी रोड्स के फैंस एकदम खुश है कि स्टोरी हो गई फिनिश कोडी बन गया हमारा न्यू अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन, लेकिन रोमन के फैंस का जो गम है वह थोड़ा खत्म नहीं हो रहा है, मैं कोडी के लिए बहुत खुश हूं कि बंदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन गया फाइनली द स्टोरी इज़ फिनिश लेकिन ऑन द अदर हैंड मैं रोमन का भी एक बड़ा फैन हूं तो रोमन को विदाउट टाइटल आते देखना ना मेरे लिए भी एक वियर्ड चीज है जितनी तुम लोगों के लिए होगी! बाय द वे जैसे मैंने कहा कोडी के फैंस खुश कि चैंपियन हमारे कोडी बन गए,

आखिरकार धोनी को थाला क्यों कहा जाता है?

ms dhoni

आईपीएल इतिहास की सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तान भी हैं। तीन बार खिताब सीएसके टीम जीत चुकी है और यह चेन्नई सुपर किंग्स सभी टीमों को जोरदार टक्कर देते हुए सभी मैचों में नजर आती है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रह गए।

हार्दिक पांड्या की इतनी ज्यादा ट्रॉलिंग क्यों हो रही है?

हार्दिक पंड्या की बहुत ज्यादा ट्रोलिंग हो रही है। सोशल मीडिया पर जब से उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी छोड़कर वो मुंबई इंडियंस वापस आए और मुंबई इंडियंस आते के साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी छीनकर अपनी तरफ उनको कप्तानी मिल गई। उनको और वहां से फैंस ने उनके अगेंस्ट ना सिर्फ हूटिंग करनी शुरू कर दी बल्कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादाट्रोलिंग भी हो रही है। लेकिन हार्दिक पंड्या की यह सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग क्या उनके मैदान पर जो वो डिसीजन ले रहे हैं उस उसमें भी इंपैक्ट डाल रहे हैं क्योंकि आज हार्दिक पंड्या की बेहद बेहद खराब कप्तानी देखने को मिली ऐसी घटिया कप्तानी जिस पर काफी सारे एक्सपर्ट्स ने सवाल भी उठाए…

बटलर की सेंचुरी से कोलकाता मुँह ताकती रह गई

kolkata t20

यह समझ में नहीं आया कि यह मैच राजस्थान और कोलकाता के बीच था या फिर सुनील नारायण औरजॉस बटलर के बीच… अब आपने अगर कल का मैच देख लिया होगा तो राजस्थान भी 200 से ज्यादा के टारगेट का पीछा कर रही थी बल्कि मुंबई से बड़ा टारगेट था उनके सामने राजस्थान के भी बहुत विकेट गिर रहे थे यहां पर भी जॉश बटलर अकेले थे