आरसीबी और केकेआर का मैच हो और मैदान पर कोई लफड़ा ना हो, ऐसा अमूमन देखने को तो मिलता नहीं है! ग्रेटेस्ट राइवल में शामिल इस मैच में विराट कोहली किसी खिलाड़ी से नहीं बल्कि अंपायर से उलझते हुए नजर आए। गुस्सा इतना ज्यादा था कोहली का कि उन्होंने बैट भी अपना पटक दिया, ग्लव्स फेंक दिए। एक्चुअल में विराट कोहली 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, दो बहुत बढ़िया छक्के, वो लगा चुके थे। हर्षित राणा का तीसरा ओवर चल रहा था और उस दौरान एक ऐसी बॉल आई जो विराट कोहली को वेस्ट हाइट से ऊपर नजर आ रही थी। यानी कि कमर से ऊपर वो बॉल नजर आ रही थी। विराट कोहली श्योर थे कि ये नो बॉल है, लेकिन जब अंपायर ने उसे नो बॉल नहीं दिया तो रिव्यू लिया गया और रिव्यू में दिखा कि ये फेयर डिलीवरी है और विराट कोहली को आउट करार दिया गया। जिसके बाद कोहली मैदान पर अंपायर से खफा हुए नजर आए। लिप सिंग में देखा जा रहा था कि वो साफ अंपायर को गाली दे रहे हैं और वो बिल्कुल भी इस फैसले से खुश नहीं थे।
क्या वो फेयर डिलेवरी थी??
यहां तक कि कमेंटेटर्स भी आकाश चोपड़ा पार्थवी पटेल सबका यही कहना था कि ये नो बॉल थी, ये फेयर डिलीवरी कहीं से भी नहीं थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए ये देखा कि ये फेयर डिलीवरी थी। विराट कोहली पहले तो अंपायर से गाली गलौज करते रहे मैदान पर कुछ देर तक उसके बाद जाने लगे और फिर लौटकर अंपायर के पास आए और वहां पर फिर से अंपायर से कुछ शब्द बोले और जाते हुए गुस्से में अपना हाथ पटका, फिर बैट पटका, फिर ग्लव्स फेंक दिए। कोहली का ये गुस्सा जायज था या नहीं, यह थोड़ा सा कन्फ्यूजिंग है। क्योंकि एक पक्ष कह रहा है कि टेक्नोलॉजी का सही से इस्तेमाल हो रहा है, वहीं दूसरा पक्ष ये कह रहा हैं कि स्मार्ट रिप्ले सिस्टम आने के बाद आपकी हाइट नापी जाती है, आप क्रीज के बाहर खड़े थे तो आप आउट नहीं है, लेकिन कोहली आज बहुत एनिमेटेड नजर आ रहे थे, बहुत आतिशी पारी खेल रहे थे लग रहा था कि आज वो मैच जिताएंगे। हालांकि RCB को मैच में 1 रन से हार झेलनी पड़ी।