आज 19 अप्रैल को दोपहर बाद फिर से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा ..डॉ चंद्र मोहन
हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अप्रैल महीने लगातार मौसम में बदलाव और परिवर्तन शील बना हुआ है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है ।मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि अप्रैल महीने में लगातार एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हरियाणा एनसीआर दिल्ली अप्रैल महीने में लगातार मौसम में बदलाव के ब्यार जारी है। कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से से सम्पूर्ण इलाके पर लगातार बादल वाही देखने को मिल रही है साथ ही साथ बार बार हवाओं की दिशाओं में बदलाव देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उतार चढाव जारी है। जब कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आते हैं हैं तो हवाएं पश्चिमी होने से तापमान में बढ़ोतरी और साथ ही साथ जब सक्रिय होते हैं तो दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी होती है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में बादल वाही और जब आगे निकल जाते हैं तो हवाएं उत्तरी होने से तापमान में गिरावट दर्ज होती है। यानी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अप्रैल महीने में लगातार मौसम परिवर्तन शील बना हुआ है।आमतौर पर अप्रैल महीने में गर्मी अपने प्रचण्ड तेवरों से आगाज़ करने लगतीं हैं। परन्तु इस साल अप्रैल महीने में लगातार धुप छांव का खेल और तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में गर्मी भी अपने तेवरों को नहीं दिखा पाई है । इसी कड़ी में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ 16 अप्रैल को सक्रिय होने से लगातार 17 अप्रैल को भी हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में बदलाव आंशिक बादल वाही और तापमान में उतार चढाव देखने को मिला। इसी कड़ी में एक अन्य ताजा पश्चिमी विक्षोभ आज़ 18 अप्रैल वृहस्पतिवार को सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला क्योंकि इस कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी राजस्थान पर एक कमजोर चक्रवातीय सर्कुलेशन बनने से सम्पूर्ण इलाके में 18-20 अप्रैल के दौरान बादल वाही और हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तेज़ गति से हवाएं चलने (कहीं कहीं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ) और हरियाणा एनसीआर दिल्ली के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में गर्ज चमक के साथ बिखराव वाली हल्की बूंदा-बांदी की गतिविधियों की संभावना बन रही है ।जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वृहस्पतिवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सुबह से दोपहर तक मौसम साफ बना रहा दोपहर बाद फिर आंशिक बादल वाही और तेज गति से हवाएं चली और हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदा-बांदी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली। आज 19 अप्रैल को भी दोपहर बाद हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बादल वाही सीमित स्थानों पर छिटपुट गर्ज चमक के साथ बूंदा-बांदी/ बारिश और तेज गति से हवाएं चलने कुछ स्थानों पर 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की गतिविधियों की संभावना बन रही है।आज़ राज्य में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस से 23.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। जबकि जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल और महेंद्रगढ़ का रात्रि तापमान क्रमश 23.5 डिग्री सेल्सियस और 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ ही साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस से 39.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किए जा रहे हैं। अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान सामान्य के आसपास और उपर बने हुए हैं बने हुए हैं। आने वाले दिनों तीन चार दिनों में सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
*डॉ चंद्र मोहन नोडल अधिकारी पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल.