चीनियों के ऊपर सवार हुई ‘पौराणिक जीव’ बनने की सनक, करवाने लगे कानों की सर्जरी

Credit Pinterest

वो अपने कानों की सर्जरी करवा रहे हैं और उसे बाहर की ओर निकलवा रहे हैं, ताकि उनके कान उभरे हुए दिखें

Credit Pinterest

चीनी लोगों के इस जुनून को ‘एल्फ इयर्स’ कॉस्मेटिक क्रेज नाम दिया गया है

Credit Pinterest

जर्मनी की लोककथाओं में एल्फ का जिक्र मिलता है, जो बौने होते थे और उनके बड़े-बड़े कान बाहर की ओर निकले हुए होते थे.

Credit Pinterest

ऑडिटी सेंट्रल नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार ‘एल्फ इयर्स’ कॉस्मेटिक क्रेज ने साल 2021 में दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया था

Credit Pinterest

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्फ जैसे कान पाने के वैसे तो कई तरीके हैं, जिसमें से एक कान के पीछे हयालूरोनिक एसिड का इंजेक्शन लगाना भी है.

Credit Pinterest

कानों को स्थायी रूप से एल्फ जैसा बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवानी ही पड़ती है

Credit Pinterest

डॉक्टर कानों के पीछे कार्टिलेज के टुकड़े डालते हैं, लेकिन ये प्रक्रिया बहुत ही महंगी है और इसका खर्च हर कोई नहीं उठा सकता

Credit Pinterest

लेटेस्ट टॉप न्यूज पढ़ने के लिए हमारा whatsaap channel ज्वाइन करे

Credit-instagram

Arrow